पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया ने श्री राज कुमार शर्मा को पंजाब राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया

बाढ़ प्रभावित ज़िलों के परिवारों की सहायता हेतु तीन दिवसीय वालंटियर ड्राइव का ऐलान

Mansi Sharma | Published: September 9, 2025 22:53 IST, Updated: September 9, 2025 22:53 IST
पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया ने श्री राज कुमार शर्मा को पंजाब राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90; runfunc: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.44388872, 0.24803583);sceneMode: 4194304;cct_value: 0;AI_Scene: (0, 0);aec_lux: 272.2195;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 34;zeissColor: bright;

नई दिल्ली: पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया (नेशनल भारत सेवक समाज), जो कि भारत सरकार से संबद्ध संगठन है, ने श्री राज कुमार शर्मा को पंजाब राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन व प्रशासन प्रभारी डॉ. भार्गव मल्लप्पा द्वारा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिमोझियान की स्वीकृति से की गई।

इस पद पर रहते हुए, श्री राज कुमार शर्मा पंजाब में फ़ोरम की गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे। वे विशेष रूप से बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे तथा राज्य सरकार और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों तक समय पर सहायता पहुँच सके।

श्री शर्मा का स्वागत करते हुए डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने कहा, “हमें हर्ष है कि श्री राज कुमार शर्मा पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया के पंजाब राज्य अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। पंजाब इस समय बाढ़ जैसी गंभीर आपदा से जूझ रहा है और ऐसे समय में यह नियुक्ति बेहद महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में हम राहत कार्यों को और मज़बूती देंगे, वालंटियर नेटवर्क को बढ़ाएँगे तथा प्रभावित परिवारों तक समय पर सहायता पहुँचा पाएँगे। उनकी निष्ठा और प्रतिबद्धता हमारे मिशन को और सशक्त बनाएगी।”

अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए श्री राज कुमार शर्मा ने कहा, “मैं पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया और डॉ. भार्गव मल्लप्पा का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह ज़िम्मेदारी सौंपी। पंजाब कठिन दौर से गुज़र रहा है और मैं पूरे समर्पण के साथ राज्य की जनता की सेवा में जुटूंगा। हमारे स्वयंसेवकों के साथ मिलकर हम शीघ्र ही बाढ़ प्रभावित ज़िलों में तीन दिवसीय राहत अभियान शुरू करेंगे, ताकि ज़रूरतमंदों तक तुरंत मदद पहुँच सके। सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी के माध्यम से मैं फ़ोरम की भूमिका और प्रभाव को पंजाब में और अधिक मज़बूत करने की दिशा में कार्य करूंगा।”

पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया (नेशनल भारत सेवक समाज) देशभर में आपदा राहत, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। श्री राज कुमार शर्मा की यह नियुक्ति संगठन की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि संकट की इस घड़ी में वह पंजाब की जनता के साथ खड़ा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *