पारुल सिंह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा से की मुलाकात, पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि के रूप में दिया आमंत्रण
नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की सुरक्षा व सहयोग पर भी हुई चर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती पारुल सिंह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री सतीश गोलचा से मुलाकात कर उन्हें तीसरे दिल्ली स्टेट सब-जूनियर्स, जूनियर्स एवं सीनियर्स पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह प्रतियोगिता 14 सितम्बर 2025 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें 150 से अधिक पैरा-एथलीट भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सब-जूनियर्स (14 वर्ष से कम), जूनियर्स (14–18 वर्ष) और सीनियर्स वर्ग शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
बैठक के दौरान नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। यह प्रतियोगिता का 12वां संस्करण है, जिसमें 100 से अधिक देशों से लगभग 1,000 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। यह भारत में आयोजित होने वाली अब तक कि सबसे बड़ी पैरा स्पोर्ट प्रतियोगिता है, जो 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगी।
श्रीमती पारुल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे उच्च-स्तरीय आयोजनों की सफलता और सुचारू संचालन के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। श्री गोलचा ने भी आश्वासन दिया कि दिल्ली पुलिस पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप और विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोनों के लिए सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहयोग पूरी तरह से सुनिश्चित करेगी।
मुलाकात के बाद श्रीमती सिंह ने कहा, “आगामी चैम्पियनशिप न केवल पैरा-एथलीटों के जज़्बे और संकल्प को प्रदर्शित करेंगी, बल्कि भारत की वैश्विक खेल मेजबानी क्षमता को भी मज़बूती देंगी। दिल्ली पुलिस के सहयोग से हमें विश्वास है कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों के लिए सुरक्षित और प्रेरणादायी माहौल तैयार किया जाएगा।”
0 Comments
Leave a Comment