इंडस्ट्री को चाहिए मल्टी-स्किल्ड टैलेंट: MERI दिल्ली में हुआ नोकिया ग्लोबल एक्सपर्ट का सेशन
MERI का इनोवेटिव प्रयास, Nokia एक्सपर्ट ने बताया इंडस्ट्री में सक्सेस के लिए किन स्किल्स की है ज़रूरत

3 मई 2025, नई दिल्ली
मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (MERI), नई दिल्ली के IQAC विभाग द्वारा शुक्रवार को “Industry Expectations” विषय पर एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोकिया ग्लोबल के हेड ऑफ रेडियो सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट मैनेजमेंट श्री अमित गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में अमित गोयल ने टेलीकॉम व टेक इंडस्ट्री की मौजूदा ज़रूरतों और भविष्य की मांगों पर गहन चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे आने वाले वर्षों में 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेशनल कम्युनिकेशन स्किल्स, इनोवेशन और डेटा-आधारित निर्णय क्षमता जैसे स्किल्स इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी हो जाएंगे।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केवल किताबी ज्ञान से काम नहीं चलेगा, बल्कि रीयल-टाइम प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, प्रॉब्लम सॉल्विंग, और निरंतर सीखते रहने की प्रवृत्ति ही किसी भी युवा प्रोफेशनल को आगे ले जाएगी।
इस व्याख्यान में MBA और BBA प्रोग्राम के करीब 80 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने ग्लोबल इंडस्ट्री की बदलती दिशा और टेलीकॉम सेक्टर में सॉफ्टवेयर की नई भूमिका को लेकर अहम जानकारियाँ हासिल कीं।
यह भी पढ़ें: विवादों के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग का तूफ़ान, संभल के नए कप्तान बने आलोक भाटी
कार्यक्रम की अध्यक्षता MERI की डायरेक्टर प्रो. डॉ. दीप शिखा कालरा ने की। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. राकेश खुराना (एडवाइज़र, MERI) और प्रो. देवेंद्र बहादुर भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप खुद को तैयार करने की प्रेरणा दी।
यह आयोजन MERI की उस सोच को दर्शाता है जिसमें शिक्षा को इंडस्ट्री से जोड़ते हुए छात्रों को “जॉब-रेडी प्रोफेशनल्स” के रूप में तैयार किया जा रहा है। IQAC की यह पहल छात्रों और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के बीच सेतु बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के कथित बयान को लेकर HRDS इंडिया ने दिल्ली में दर्ज कराई शिकायत