Trump की सेहत पर उठे सवालों के बीच JD Vance का बयान

उपराष्ट्रपति ने कहा – “Trump पूर्णतः स्वस्थ, आपात स्थिति में नेतृत्व संभालने को तैयार हूं”

Khushi Sikarwar | Published: August 29, 2025 13:17 IST, Updated: August 29, 2025 13:17 IST
Trump की सेहत पर उठे सवालों के बीच JD Vance का बयान

राष्ट्रपति Donald Trump (79) के स्वास्थ्य पर चल रही चर्चाओं के बीच उपराष्ट्रपति JD Vance ने कहा कि Trump “बेहद स्वस्थ” हैं और अपने कर्तव्यों को पूरी लगन से निभा रहे हैं। Vance ने साथ ही यह भी कहा कि यदि हालात मांग करें तो वे नेतृत्व संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जरूरत पड़ने पर नेतृत्व संभालने को तैयार – Vance

हालांकि Trump की सेहत को लेकर किसी तरह की तात्कालिक चिंता नहीं जताई गई है, लेकिन Vance ने स्पष्ट किया कि “अगर किसी भयंकर त्रासदी या अप्रत्याशित स्थिति” में राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पाए, तो वे पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के तौर पर 200 दिनों के अनुभव ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए पर्याप्त रूप से तैयार कर दिया है।

सेहत पर अटकलें जारी

पिछले कुछ महीनों से राष्ट्रपति Trump की सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके हाथों पर दिखे नीलेपन/चोट के निशान और कुछ मौकों पर की गई भाषण संबंधी भूलों ने अटकलों को और तेज किया है। यही वजह है कि Vance के बयान को जनता को आश्वस्त करने और स्थिरता का संदेश देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Doctor का समर्थन और विवाद

पूर्व व्हाइट हाउस चिकित्सक और वर्तमान सांसद डॉ. रॉनी जैक्सन ने भी दावा किया कि ट्रंप “बेहद अच्छे स्वास्थ्य” में हैं। हालांकि, उनके बयान पर कुछ संदेह बना हुआ है, क्योंकि अतीत में वे निजी विवादों और मेडिकल लाइसेंस खोने जैसी परिस्थितियों में घिरे रहे हैं।

दोहरी रणनीति की झलक

विश्लेषकों के अनुसार, जे.डी. वेंस का यह बयान एक दोहरी रणनीति को दर्शाता है—पहली ओर ट्रंप की फिटनेस और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताना, और दूसरी ओर किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में स्वयं को एक सक्षम विकल्प के रूप में पेश करना। इससे न केवल White House के भीतर स्थिरता का संदेश जाता है, बल्कि आगामी 2028 की राजनीति के लिए भी Vance की छवि मजबूत होती है।

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *