हमने कभी बच्चा नहीं किया’ अनुपम खेर ने साझा की निजी जिंदगी की अनकही बात

राज शमानी के साथ इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि परिस्थितियों और समय के कारण लिया फैसला

JP Bureau | Published: July 25, 2025 17:18 IST, Updated: July 25, 2025 17:18 IST
हमने कभी बच्चा नहीं किया' अनुपम खेर ने साझा की निजी जिंदगी की अनकही बात

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने निजी जीवन से जुड़ी एक भावुक बात साझा की है। अनुपम ने 1985 में किरण खेर से शादी की थी। किरण के पहले पति गौतम बेरी से हुए बेटे सिकंदर खेर को उन्होंने अपने बेटे की तरह अपनाया और उनके साथ एक मजबूत रिश्ता बनाया। हालांकि, अनुपम ने हाल ही में स्वीकार किया कि उन्होंने कभी एक बच्चे को बड़ा होते देखने का अनुभव नहीं किया, और इसी कारण उनके जीवन में एक खालीपन महसूस होता है।

राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उन्होंने और किरण ने आपसी सहमति से कभी अपना बच्चा नहीं किया। उन्होंने बताया कि दोनों की ज़िंदगी के हालात और समय ऐसे थे कि उन्होंने यह निर्णय लिया। अनुपम और किरण की दोस्ती एक मुश्किल दौर में शुरू हुई थी — जब किरण अपनी पहली शादी में परेशानी का सामना कर रही थीं और अनुपम भी एक ब्रेकअप से गुजर रहे थे। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर एक नई जिंदगी की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने खुद का बच्चा नहीं किया, लेकिन सिकंदर खेर के साथ अनुपम का रिश्ता हमेशा बेहद करीबी और स्नेहपूर्ण रहा है।

वहीं, काम के मोर्चे पर अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “तन्वी द ग्रेट” की रिलीज़ की तैयारी में जुटे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और पल्लवी जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म इस सीज़न की चर्चित रिलीज़ में से एक मानी जा रही है।