“मृतक छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी दोस्त श्वेता से व्हाट्सएप चैट में बताया था कि उसके PG का किराया बढ़ा दिया गया था, जिससे वह PG छोड़ने की योजना बना रही थी।”
3 अगस्त , 2024
ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की छात्रा ने की आत्महत्या
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और महिला अभ्यर्थी के आत्महत्या का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की निवासी अंजलि ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसने 21 जुलाई को आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट लिखकर इस कदम की वजह भी बताई।-(UPSC)
यूपीएससी की तैयारी कर रही अंजलि ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड नोट में बताया कि सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को किस प्रकार के दबाव का सामना करना पड़ता है। उसने अपनी रोजमर्रा की समस्याओं का भी उल्लेख किया। छात्रा ने लिखा कि पीजी और हॉस्टल के स्टूडेंट्स से पैसे वसूले जा रहे हैं और यह भी कि हर अभ्यर्थी दिल्ली में रहकर कोचिंग की खर्चीलेपन को अफोर्ड नहीं कर सकता।-(UPSC)
दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें इस मामले की जानकारी है और जांच जारी है। सुसाइड नोट में अंजलि ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा, “मैंने डिप्रेशन से बाहर निकलने और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
मेरा केवल एक सपना था कि पहली बार में यूपीएससी पास करूं। आपने मुझे बहुत समर्थन दिया, लेकिन मैं इसे हासिल नहीं कर सकी। मैं अत्यंत असहाय महसूस कर रही हूं और अब मैं जा रही हूं।”
ये भी पढ़े: अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द, सोशल मीडिया पर फैन्स से मांगी माफी
अंजलि ने अपने सुसाइड नोट में किरण आंटी को धन्यवाद कहा है। उसने लिखा, “किरण आंटी, आपने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं जानती हूं कि आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं है। पीजी और हॉस्टल के किराए कम होने चाहिए क्योंकि ये लोग छात्रों को लूट रहे हैं।-(UPSC)
कई छात्र इस भार को सहन नहीं कर पाते हैं।” नोट में उसने एक स्माइली भी बनाई है। मृतक छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी दोस्त श्वेता से व्हाट्सएप चैट के दौरान बताया था कि उसके पीजी का किराया बढ़ा दिया गया है, जिससे वह पीजी छोड़ने की सोच रही थी।-(UPSC)
ये भी पढ़े: ईपीएस-95 का सफल आंदोलन, केंद्रीय श्रम मंत्री और ईपीएफओ ने बुलाई बैठक
Leave a Reply