सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर टूटी एक साल बाद चुप्पी, भाई लव और कुश ने भी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

By Mansi Sharma | 24/06/2025 | Categories: मनोरंजन
सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर टूटी एक साल बाद चुप्पी, भाई लव और कुश ने भी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

निकिता रॉय की रिलीज से पहले सोनाक्षी ने रिश्तों पर किया खुलासा, भाई कुश और लव सिन्हा ने दी अपने न शामिल होने की सफाई

24 जून 2025, नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल की शादी को एक साल बीत चुका है, लेकिन इसे लेकर उठे पारिवारिक मतभेदों के चर्चे अब तक थमे नहीं थे। 23 जून 2024 को दोनों ने सादगी से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उस वक्त सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा की शादी में मौजूदगी न होने को लेकर तमाम सवाल उठे थे।

अब, फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज से पहले सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि वे बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं। खास बात यह है कि इसी फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने कहा, “कुश की डायरेक्शन में काम करना आसान और मजेदार रहा। वो हर चीज़ को लेकर बहुत क्लियर थे।”

जब उनसे पूछा गया कि सेट पर भाई-बहन के झगड़े हुए या नहीं, तो सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगा था कुछ बहस हो सकती है, लेकिन सेट पर काम ही इतना होता है कि फालतू बातों की गुंजाइश नहीं होती।”

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 जल्द लौटेगा टीवी पर: राशन के लिए तकरार, सीक्रेट रूम में छिपेगा ट्विस्ट!

वहीं, शादी में न शामिल होने को लेकर चर्चा में आए लव सिन्हा ने भी अब सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने शादी में न जाने का फैसला निजी कारणों से लिया था। जो भी अफवाहें मेरे बारे में फैलाई गईं, वे सच्चाई नहीं बदलतीं। मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा प्राथमिकता रहा है।”

दूसरे भाई कुश सिन्हा ने भी मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि “मेरे और सोनाक्षी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। मैं शादी में मौजूद था और ये अफवाहें किसने उड़ाईं, इसका मुझे कोई अंदाज़ा नहीं।”

अब जब खुद तीनों भाई-बहन ने सामने आकर स्थिति स्पष्ट कर दी है, तो माना जा रहा है कि सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब पूरी तरह खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें : राष्ट्र टाइम्स ने मनाया 45 वर्षों का पत्रकारिता महोत्सव, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुआ ऐतिहासिक आयोजन

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *