ऑपरेशन सिंधु के तहत 161 भारतीय नागरिक सुरक्षित लौटे, इज़रायल से दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट

By Mansi Sharma | 24/06/2025 | Categories: देश
ऑपरेशन सिंधु के तहत 161 भारतीय नागरिक सुरक्षित लौटे, इज़रायल से दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट

तनावग्रस्त हालात में ऑपरेशन सिंधु बना राहत की डोर, भारत सरकार ने सुरक्षित निकाले भारतीय नागरिक

25 जून 2025, नई दिल्ली

ईरान-इज़रायल तनाव के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ ने मंगलवार को अपनी पहली बड़ी सफलता दर्ज की। इज़रायल से 161 भारतीय नागरिकों को लेकर अम्मान (जॉर्डन) से रवाना हुई पहली फ्लाइट सुबह 8:20 बजे नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंची। यात्रियों के स्वागत के लिए खुद केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा मौजूद रहीं।

इस अभियान के तहत इज़रायल में फंसे भारतीयों को चरणबद्ध तरीके से स्वदेश लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंधु के इज़रायल चरण की शुरुआत 23 जून से हुई है। उन्होंने लिखा, “भारत सरकार के लिए विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

दिल्ली पहुंचते ही यात्रियों में राहत और भावुकता का माहौल देखा गया। एक महिला यात्री ने कहा, “इज़रायल में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके थे, लेकिन भारत सरकार की त्वरित कार्रवाई से हम सुरक्षित बाहर निकल सके। हम उनके बेहद आभारी हैं।” वहीं, यरूशलम से लौटे एक अन्य यात्री ने बताया, “ईरान के मिसाइल हमलों के बाद स्थिति और बिगड़ गई थी, लेकिन भारतीय दूतावास की सतर्कता से हम सुरक्षित वापस आ पाए।”

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में फिलिस्तीन समर्थकों की बड़ी घुसपैठ: एयरफोर्स बेस में तोड़फोड़, दो सैन्य विमान क्षतिग्रस्त

विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने इस मौके पर कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत इज़रायल से 161 भारतीय नागरिक सकुशल घर लौट आए हैं। संकट की घड़ी में भारत अपने नागरिकों को कभी अकेला नहीं छोड़ता—यह सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

इससे पहले ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भी सैकड़ों भारतीयों की सुरक्षित वापसी की जा चुकी है। अब इज़रायल में फंसे शेष नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक हर भारतीय नागरिक सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता।

यह भी पढ़ें : राष्ट्र टाइम्स ने मनाया 45 वर्षों का पत्रकारिता महोत्सव, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुआ ऐतिहासिक आयोजन

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *