“अंतरिक्ष से देखा गया सूर्य ग्रहण: NASA द्वारा एक्स पर साझा किया गया वीडियो”
09 अप्रैल 2024,
अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कई हिस्सों में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण का हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। जैसे ही चंद्रमा ने सूरज को पूरी तरह ढंकना शुरू किया, उसे देखकर सारे लोग अभिभूत रह गए। धरती पर सूर्यग्रहण का यह अद्भुत नजारा तो लाखों लोगों ने देखा, लेकिन भला अंतरिक्ष से यही सूर्य ग्रहण कैसा दिखता है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया।
नासा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) पर एस्ट्रोनॉट्स ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इस दौरान फ्लाइट इंजीनियर्स मैथ्यू डोमिनिक और जेनेट एप्स स्पेस स्टेशन के अंदर से ही चांद की धरती पर परछाई की तस्वीर खींच रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे। यह स्पेस स्टेशन कनाडा से 418 किलोमीटर ऊपर घूम रहा था।
चांद की परछाई भी साथ में ही न्यूयॉर्क से लेकर न्यूफाउंडलैंड के बीच घूम रही थी। स्पेस स्टेशन ने इस अवधि के दौरान 90 प्रतिशत घटना को कैप्चर किया।
NASA की शेयर की गई फुटेज में चांद की परछाई धरती पर दिखाई दे रही है। दुनियाभर में हर 11 से 18 महीनों में कहीं न कहीं पूर्ण सूर्य ग्रहण होते हैं, लेकिन वे अक्सर लाखों लोगों से नहीं टकराते।
अमेरिका को आखिरी बार इसका 2017 में ऐसा नजारा देखने को मिला था और 2045 में दोबारा सालों बाद ऐसी घटना अब देखने को मिलेगी।
पूर्ण सूर्य ग्रहण की वजह से समूचे उत्तर अमेरिका महाद्वीप में सोमवार को दिन में कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। यह अंधेरा चार मिनट 28 सेकंड रहा जो सात साल पहले अमेरिकी में सूर्य ग्रहण के दौरान हुए अंधेरे के समय की तुलना में लगभग दोगुना था क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी के करीब था। चंद्रमा की छाया को पूरे महाद्वीप में 6,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में केवल एक घंटे 40 मिनट का समय लगा। यह अमेरिका के कई अहम शहरों से होकर गुजरा।
यह सूर्य ग्रहण मेक्सिको के प्रशांत तट से शुरू हुआ और अमेरिका के टेक्सास और 14 अन्य राज्यों से गुजरता हुआ न्यूफाउंडलैंड के पास उत्तरी अटलांटिक में खत्म हो गया। जब सूर्य ग्रहण शुरू हुआ तो टेक्सास के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छा गए।
उत्तरी अमेरिका में लगभग हर कोई कम से कम आंशिक ग्रहण देख सका। सूर्य ग्रहण को महाद्वीप में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने देखा। टेक्सास के जॉर्ज टाउन में आसमान साफ था, जहां लोगों ने स्पष्ट सूर्यग्रहण देखा। जॉर्ज हाउस निवासी सुजैन रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपने आपको भाग्यवान मानती हैं कि वह इस ग्रहण को देख सकीं। ऑस्टिन के अहमद हुसैन ने कहा कि यह ऐसा खगोलीय घटनाक्रम है जो उनके ज़हन से कभी नहीं मिटेगा।
Leave a Reply