राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी सोनम ने बनाई थी पांच साजिशें, चौथे में दी गई मौत

SIT जांच में खुलासा: राजा रघुवंशी की हत्या की तीन कोशिशें रहीं नाकाम, मेघालय हनीमून पर रची गई चौथी साजिश हुई कामयाब, पांचवीं योजना भी थी तैयार
15 जून 2025, नई दिल्ली
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस सनसनीखेज मामले की परतें भी खुलती जा रही हैं। ताज़ा खुलासे में यह सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतारने के लिए पांच अलग-अलग योजनाएं बनाई थीं। चौथी साजिश, जो मेघालय के प्रसिद्ध हिल स्टेशन सोहरा (चेरापूंजी) में अंजाम दी गई, ही एकमात्र सफल रही।
लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि अगर सोहरा में भी योजना नाकाम हो जाती, तो दोनों ने राजा को मारने के लिए पांचवीं घातक योजना भी पूरी तरह तैयार कर रखी थी।
क्या थी पांचवीं साजिश?
विशेष जांच दल (SIT) की पूछताछ में सामने आया कि सोनम और राज की योजना थी कि अगर सोहरा में हत्या संभव नहीं हुई, तो वे राजा को डावकी ले जाएंगे। डावकी, जो कि शिलॉन्ग से लगभग 80 किलोमीटर दूर बांग्लादेश सीमा के पास स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, अपनी पारदर्शी उमनगोट नदी के लिए प्रसिद्ध है।
योजना के अनुसार, सोनम राजा को “घूमने” के बहाने वहां ले जाती और नदी में धक्का देकर उसकी हत्या कर देती। बाद में शव को बहाकर सबूत भी मिटा दिया जाता।
पहले भी की गई थीं हत्या की कोशिशें
SIT जांच में खुलासा हुआ है कि यह कोई पहली कोशिश नहीं थी। हत्या से पहले तीन बार और कोशिश की गई थी:
- पहला प्लान: सड़क हादसे की योजना बनाई गई, लेकिन नाकाम रही।
- दूसरा प्लान: खाने में ज़हर मिलाकर मारने की कोशिश की गई।
- तीसरा प्लान: नींद की गोलियां देकर बेहोश करने के बाद हत्या का प्रयास।
- चौथा प्लान (कामयाब): हनीमून के बहाने सोहरा ले जाकर राजा की हत्या।
- पांचवां प्लान: डावकी नदी में धक्का देकर हत्या की तैयारी।
यह भी पढ़ें : डॉ. के.ए. पॉल ने एयर इंडिया हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के इस्तीफे की मांग की
अलग-अलग लॉकअप में आरोपी, सख्त पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को अलग-अलग थानों में बंद किया है ताकि वे आपस में संपर्क न कर सकें या बयान प्रभावित न हों। सोनम रघुवंशी को ईस्ट खासी हिल्स के सदर महिला थाने में रखा गया है। राज कुशवाहा और अन्य को पास के थानों में रखा गया है।
प्यार, लालच और साजिश की काली कहानी
यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि जब रिश्तों में भरोसे की जगह धोखा और लालच ले लेता है, तो इंसान कितनी क्रूरता और गिरावट तक जा सकता है। राजा रघुवंशी की मौत ने समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्यार की आड़ में चल रही साजिशें किस हद तक खतरनाक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं
0 Comments
Leave a Comment