मिस वर्ल्ड 2025 ओपल चुआंगसरी ने जताई अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने की अभिलाषा

By Mansi Sharma | 01/06/2025 | Categories: होम
मिस वर्ल्ड 2025 ओपल चुआंगसरी ने जताई अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करने की अभिलाषा

भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक समृद्धि से ओपल चुआंगसरी हुईं प्रभावित, राम मंदिर को बताया आत्मिक आकर्षण का केंद्र

1 जून 2025, हैदराबाद

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतकर थाईलैंड को पहली बार यह प्रतिष्ठा दिलाने वाली ओपल सुचाता चुआंगसरी ने भारत के प्रति अपने गहरे लगाव और आध्यात्मिक उत्सुकता का खुलासा किया है। हैदराबाद में आयोजित ग्रैंड फिनाले के बाद आईएएनएस से बातचीत में ओपल ने अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को देखने की इच्छा जताई।

ओपल ने कहा, “मैं भारत के मंदिरों को देखना चाहती हूं, खासकर अयोध्या का राम मंदिर। मुझे लगता है ये स्थल सिर्फ वास्तुकला ही नहीं, बल्कि अध्यात्म और संस्कृति की गहराई से जुड़े हुए हैं। भारत और थाईलैंड की संस्कृति में गहरा साम्य है, और इन स्थलों का अनुभव मेरे लिए एक आत्मिक यात्रा जैसा होगा।”

थाईलैंड और भारत के सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं। थाईलैंड में भारतीय रामायण ‘रामकियेन’ के रूप में प्रसिद्ध है, जो वहां की कला, साहित्य और धार्मिक परंपराओं में रच-बस गया है। रामकियेन में हनुमान जी को एक प्रमुख पात्र के रूप में दिखाया जाता है, जिनका जीवंत चित्रण थाई नाट्य रूपांतरणों और चित्रकला में विशेष स्थान रखता है।

यह भी पढ़ें : वैश्विक प्रभाव के 60 वर्ष पूरे होने पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरविक ने दिल्ली में मनाया विशेष जश्न

मंच पर मिली शोहरत के बीच ओपल ने हैदराबाद और तेलंगाना की महिलाओं की सराहना करना भी नहीं भूला। उन्होंने कहा, “यहां की महिलाओं में अद्भुत आत्मबल है। उनकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान, व्यवहार और व्यक्तित्व ने मुझे बहुत प्रेरित किया। मुझे यहां भरपूर प्यार और सम्मान मिला, जो मैं कभी नहीं भूलूंगी। भारतीय महिलाएं जो ठान लें, वो कर सकती हैं।”

प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व नंदिनी गुप्ता ने किया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 में अपनी जगह बनाई। हालांकि वह फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

70 वर्षों के लंबे इंतज़ार के बाद थाईलैंड को पहली बार मिस वर्ल्ड का ताज मिला है। मंच पर मौजूद मौजूदा मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा (चेक गणराज्य) ने ओपल को ताज पहनाकर सम्मानित किया। ओपल ने कहा, “यह मेरे देश के लिए ऐतिहासिक पल है। इस मुकाम तक पहुंचने में दशकों लगे, और मुझे गर्व है कि आज मैं अपने देश की संस्कृति और सौंदर्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर सकी।”

यह भी पढ़ें : HRDS INDIA की एस एस स्नेहा ने एशियन चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए जीता रजत पदक, टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी किया क्वालिफाई

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *