लैरी एलिसन की जबरदस्त छलांग: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने, जुकरबर्ग-बेजोस को पीछे छोड़ा

ओरेकल के शानदार तिमाही नतीजों के बाद एलिसन ने जुकरबर्ग और बेजोस को पछाड़ा, एआई और रणनीतिक साझेदारियों से 66.8 अरब डॉलर की संपत्ति में उछाल
15 जून 2025, नई दिल्ली
ओरेकल कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक और चेयरमैन लैरी एलिसन ने एक बार फिर वैश्विक कारोबारी जगत में अपनी प्रभावशाली मौजूदगी दर्ज कराई है। 13 जून 2025 को आए ओरेकल के बेहतर-से-अपेक्षित तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग 7% की वृद्धि हुई, जिससे एलिसन की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, एलिसन की कुल संपत्ति अब 258.8 अरब डॉलर हो चुकी है। उन्होंने इस सूची में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। पहले स्थान पर अब भी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क बने हुए हैं, जिनकी संपत्ति 410.8 अरब डॉलर है।
दो महीनों में 66 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़त
अप्रैल 2025 में प्रकाशित फोर्ब्स की वार्षिक अरबपति सूची में एलिसन चौथे स्थान पर थे, जब उनकी संपत्ति 192 अरब डॉलर थी। लेकिन केवल दो महीनों के भीतर, तकनीकी सफलता और बाजार में सकारात्मक निवेश धारणा के चलते उनकी संपत्ति में 66.8 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रोजेक्ट ‘स्टारगेट’ से जुड़ा एआई वर्चस्व
इस चढ़ाई के पीछे ओरेकल की तकनीकी और रणनीतिक उपलब्धियों की अहम भूमिका रही है। हाल ही में कंपनी ने ओपनएआई और सॉफ्टबैंक के साथ मिलकर ‘प्रोजेक्ट स्टारगेट’ के तहत एक एआई डेवलपमेंट इनिशिएटिव में भागीदारी की है, जो अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित है।
इस परियोजना का उद्देश्य अमेरिका को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करना है और इसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तकनीकी विजन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जा रहा है।
80 वर्षीय लैरी एलिसन, जो अब भी ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में सक्रिय हैं, लगातार एआई तकनीक के भविष्य पर अपने विचार रखते रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में कहा कि “एआई एक नया निगरानी युग लाएगा, जो समाज में सार्वजनिक आचरण को सुधारने के लिए रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग को मुख्य आधार बनाएगा।”
यह भी पढ़ें : ईरान बनाम इजरायल: जंग के मुहाने पर दो महाशक्तियां, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
हेल्थटेक में भी बनाई मजबूत पकड़
एलिसन के नेतृत्व में ओरेकल ने कई प्रमुख अधिग्रहण किए हैं। इनमें सबसे उल्लेखनीय था वर्ष 2021 में हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी सेर्नर (Cerner) का 28.3 अरब डॉलर में अधिग्रहण, जिसने कंपनी को हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बना दिया।
एलिसन की संपत्ति में हुआ यह अभूतपूर्व उछाल उनकी दूरदर्शिता, प्रौद्योगिकी में निवेश और रणनीतिक साझेदारियों की स्पष्ट झलक है।
यह रुझान इस बात का संकेत भी है कि आने वाले वर्षों में टेक्नोलॉजी और एआई न केवल आर्थिक परिदृश्य को, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की दिशा को भी तय करेंगे।
यह भी पढ़ें : “भारत बनेगा वैश्विक मध्यस्थता केंद्र”: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राष्ट्रीय सम्मेलन में रखी मजबूत बात
0 Comments
Leave a Comment