हरियाणा से आईएसआई जासूस गिरफ्तार, रेलवे और सुरक्षा ठिकानों की जानकारी करता था साझा

By Mansi Sharma | 19/05/2025 | Categories: देश
हरियाणा से आईएसआई जासूस गिरफ्तार, रेलवे और सुरक्षा ठिकानों की जानकारी करता था साझा

हरियाणा पुलिस ने कैराना के युवक को जासूसी के आरोप में दबोचा, आईएसआई एजेंट इक़बाल काना और एक बड़े खुफिया नेटवर्क से संबंध उजागर

19 मई 2025, नई दिल्ली

हरियाणा पुलिस ने एक अहम अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के कैराना निवासी 24 वर्षीय नौमान इलाही को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी नौमान, जो पानीपत (हरियाणा) में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था, पर भारतीय रेलवे तथा देश के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान स्थित हैंडलरों को भेजने का आरोप है। इनमें कुख्यात आईएसआई एजेंट इक़बाल काना का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।

जांच के दौरान सामने आया है कि नौमान कैराना में एक पासपोर्ट एजेंट के रूप में भी सक्रिय था और उसके पास कई पासपोर्ट मौजूद थे। वह चार बार पाकिस्तान गया था, जहां उसने अलग-अलग पहचान के ज़रिए आईएसआई से जासूसी की ट्रेनिंग ली। सूत्रों के अनुसार, वह हर सूचना के बदले में 4,000 से 5,000 रुपये तक की रकम हासिल करता था, जिसमें फ़ोटो, वीडियो और अन्य संवेदनशील जानकारी शामिल थी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हाई कोर्ट में ‘समरसता दिवस’ पर प्रो. रामकांत द्विवेदी का सारगर्भित व्याख्यान

पुलिस ने नौमान के करीब 150 स्थानीय लोगों से संबंधों का भी खुलासा किया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसके पीछे एक बड़ा जासूसी नेटवर्क काम कर रहा है। उसके मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

नौमान इलाही के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत देशद्रोह और जासूसी से संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और जांच एजेंसियां उसके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की पहचान करने में जुटी हैं।

यह गिरफ्तारी भारत की खुफिया एजेंसियों की सतर्कता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो देश के महत्वपूर्ण ढांचों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें : स्टेबलकॉइन: क्या इंटरनेट ने ढूंढ लिया है बैंकों का विकल्प

0 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *