भिवंडी में Indira IVF ने खोला12वां हॉस्पिटल

भिवंडी में Indira IVF ने खोला12वां हॉस्पिटल

निःसंतानता से प्रभावित दम्पतियों को अब उपचार के लिए दूर शहरों की यात्रा नहीं करनी होगी, भारत में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी श्रृंखला Indira IVF ने फर्स्ट फ्लोर, सूर्या एक्सीलेंसी, मौजे नारपोली, जीपी पारसिक बैंक के ऊपर भिवंडी में अपना आधुनिकतम सेंटर शुरू किया है। हॉस्पिटल का उद्घाटन Indira IVF भाण्डुप सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रिनॉय श्रीधरन और भिवंडी हेड डॉ. सोनम मनोज तुरकर ने फीता काटकर किया। उच्च सफलता दर, मरीज की समस्या के अनुरूप उपचार और आधुनिकतम तकनीकी के उपयोग के लिए प्रसिद्ध Indira IVF ने महाराष्ट्र में अपने 28वें हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। ग्रुप के भारत में 160 से अधिक हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। Indira IVF से उपचार प्राप्त करके अभी तक एक लाख साठ हजार से अधिक दम्पतियों के सफल आईवीएफ प्रोसिजर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कैंसर और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज में भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. इंद्रजीत शर्मा ने की नई खोज

इस अवसर पर Indira IVF ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉ-फाउण्डर डॉ. नितिज मुर्डिया ने कहा, “हम भिवंडी में अपना नवीनतम हॉस्पिटल शुरू करके खुश हैं, ताकि परिवार पूरा करने की इच्छा रखने वाले दम्पतियों को अत्याधुनिक उपचार सहायता प्रदान की जा सके। आंकड़ों के अनुसार, भारत में 10-15 प्रतिशत दम्पती निःसंतानता से जूझते हैं, Indira IVF का मिशन ऐसे दम्पतियों में निःसंतानता से जुड़ी गलत जानकारियों और धारणाओं को खत्म करना और सही जानकारी का प्रसार करने में मदद करना है। हम समझते हैं कि निःसंतानता एक दम्पती के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है और इसलिए हम एक ही छत के नीचे समस्त निःसंतानता उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Indira IVF भाण्डुप सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रिनॉय श्रीधरन ने कहा कि भारत में फर्टिलिटी उपचार से संबंधित जागरूकता काफी सीमित है। 6 में से 1 दम्पती को संतान प्राप्ति में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह समझना आवश्यक है कि निःसंतानता के लिए महिला-पुरूष दोनों में से कोई भी या दोनों भी जिम्मेदार हो सकते हैं। असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी पुरुष और महिला दोनों को माता-पिता बनने की यात्रा में सहयोग करने के लिए उचित उपचार सुविधा प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: इन्दिरा आईवीएफ गोरखपुर अब नये व विशाल परिसर में महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Robert Dans

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.