नई दिल्ली, 26th Nov, 2024 :
सरकारी खरीद को आसान बनाने के लिए बना जेम (GeM ) पोर्टल एक सप्ताह तक बंद रहेगा। जेम पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 26-27 नवंबर की मध्य रात्रि से पांच दिसंबर तक यह पोर्टल काम नहीं करेगा। अनुमान लगाया गया है कि इस अवधि में करीब सात हजार करोड़ रुपये का कारोबार नहीं हो पाएगा।
यह आश्चर्य की बात है कि एक बेहद अहम बिजनेस पोर्टल पूरे सात दिनों के लिए बंद रहेगा, जबकि इसके जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट ई कामर्स पोर्टल मिनटों या घंटों के लिए भी बंद नहीं होते हैं। जेम पोर्टल पर खरीदारों को सलाह दी गई है कि वे इस तकनीकी शटडाउन को ध्यान में रखते हुए ही अपना कारोबारी कामकाज करें।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 में इस जेम पोर्टल से केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को करीब चार लाख करोड़ रुपये की खरीद की सुविधा मिली। पिछले साल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS ) को भारत सरकार द्वारा सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) को अत्याधुनिक सार्वजनिक खरीद प्लेटटफॉर्म में बदलने के लिए रणनीतिक साझेदार के रूप में चुना गया था।
पोर्टल पर कहा गया है, कि GeM पोर्टल एक बड़े तकनीकी बदलाव के दौर से गुजर रहा है और 27 नवंबर 2024 को 00:00 बजे से 5 दिसंबर 2024 को 23:59 बजे तक इसके अनुपलब्ध रहने की संभावना है। इसलिए यह उपयोगकर्ता लेनदेन के लिए कठिन होगा। इसलिए, खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे खरीद, विक्रेता को भुगतान, सीआरएसी जनरेशन आदि सहित अपनी गतिविधियों की पूर्व योजना बनाएं। विक्रेताओं को सलाह दी जाती है कि वे डिलीवरी, लेनदेन शुल्क का भुगतान, चालान आदि सहित अपनी गतिविधियों की योजना बनाएं।”
बता दें कि सितंबर, 2017 में लॉन्च किया गया, GeM पोर्टल सभी केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों के लिए चीजों की ऑनलाइन खरीद के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में काम करता है।
इसकी शुरुआत से लेकर अब तक 9.7 लाख से ज़्यादा MSME इस GeM पर पोर्टल पर आ चुके हैं। इन उद्यमों को 4.19 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के ऑर्डर मिले हैं, जो कुल खरीद मूल्य का लगभग 40% है।
वैश्विक स्तर पर, दक्षिण कोरिया के KONEPS को अपनी तरह का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म माना जाता है। इस श्रेणी में GeM दूसरे स्थान पर है, उसके बाद सिंगापुर का GeBIZ है।
Leave a Reply