Bigg Boss 19 जल्द लौटेगा टीवी पर: राशन के लिए तकरार, सीक्रेट रूम में छिपेगा ट्विस्ट!

Bigg Boss 19 का संभावित प्रीमियर 3 अगस्त को, डेजी शाह से राम कपूर तक इन चर्चित चेहरों की हो सकती है एंट्री
24 जून 2025, नई दिल्ली
टीवी का सबसे बहुचर्चित और विवादों में रहने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर वापसी को तैयार है। 18 सफल सीजन और 3 OTT वर्जन के बाद अब दर्शक बेसब्री से ‘Bigg Boss 19’ का इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं और अब इसकी संभावित प्रीमियर डेट सामने आ चुकी है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का आगाज़ 3 अगस्त 2025 को किया जा सकता है। हालांकि, चैनल या मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। पहले यह अटकलें थीं कि शो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकता है, लेकिन अब मेकर्स ने तय किया है कि इसे सीधे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
इस बार शो में कुछ पुराने ट्विस्ट और टर्न्स की वापसी होगी। सीक्रेट रूम एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए लौट रहा है, जहां कुछ कंटेस्टेंट्स को घरवालों से अलग रखा जाएगा। वे वहां से सब कुछ देख सकेंगे, लेकिन किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इससे गेम में नई रणनीतियों और भावनात्मक उथल-पुथल की उम्मीद है।
बिग बॉस 19 में फेयर एविक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा, यानी अब दर्शकों के वोट के आधार पर ही एलिमिनेशन होगा। इसके अलावा राशन पाने के लिए शारीरिक टास्क करवाए जाएंगे, जिससे घर में टकराव और ड्रामा दोनों की भरमार रहेगी।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंधु के तहत 161 भारतीय नागरिक सुरक्षित लौटे, इज़रायल से दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट
संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, फैजल शेख उर्फ फैजू, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शशांक व्यास और लक्ष्य चौधरी जैसे बड़े नामों की एंट्री हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी किसी नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस के आइकॉनिक ‘आंख’ वाले लोगो की तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे शो की वापसी की अटकलें और तेज़ हो गई थीं। अब जबकि संभावित प्रीमियर डेट सामने आ चुकी है, फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है। ऐसे में Bigg Boss 19 एक बार फिर ड्रामा, विवाद और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्र टाइम्स ने मनाया 45 वर्षों का पत्रकारिता महोत्सव, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुआ ऐतिहासिक आयोजन
0 Comments
Leave a Comment