ईरान पर अमेरिका का बड़ा हमला: नेतन्याहू बोले – “आईडीएफ ने जो शुरू किया, उसे अमेरिका ने अंजाम तक पहुंचाया”

अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स पर किया हमला, ट्रंप और नेतन्याहू की बातचीत के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर
22 जून 2025, नई दिल्ली
ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स – फोर्डो, नतांज और एस्फाहान – पर अमेरिका द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर अमेरिका की कार्रवाई को “निर्णायक” बताया और इसे इजरायल द्वारा शुरू किए गए मिशन की परिणति करार दिया।
हिब्रू भाषा में दिए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा, “ऑपरेशन की शुरुआत में मैंने वादा किया था कि ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म किया जाएगा। आज, वह वादा पूरा हुआ है। अमेरिका की कार्रवाई इस पूरे अभियान का निर्णायक चरण थी।”
नेतन्याहू ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत बेहद गर्मजोशी और भावनाओं से भरी हुई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायली सैनिकों और हमारे देश की सराहना की। उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि वह इजरायल के अद्वितीय मित्र हैं।”
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सियाचिन से अटारी तक भारतीय वीरों ने रचा योग का इतिहास
इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य ईरान की न्यूक्लियर एनरिचमेंट क्षमता को पूरी तरह समाप्त करना था। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “या तो शांति होगी, या त्रासदी। अब फैसला ईरान को करना है। यदि ईरान जल्द शांतिपूर्ण मार्ग नहीं अपनाता, तो अमेरिका अगली कार्रवाई के लिए तैयार है।”
भारतीय समयानुसार यह हमला रविवार सुबह 4:30 बजे हुआ। सूत्रों के अनुसार, ईरान की परमाणु क्षमताओं को भारी क्षति पहुंची है, हालांकि आधिकारिक ईरानी प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला वैश्विक कूटनीति की दिशा को बदल सकता है और निकट भविष्य में क्षेत्र में व्यापक टकराव की आशंका को जन्म दे सकता है।
0 Comments
Leave a Comment