जबलपुर।
जनसंपर्क के तीसरे दिन पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत द्वारा गढ़ा वार्ड अंतर्गत शाहिनाका मेन रोड, चपरिया मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, नब्बे क्वार्टर, बजरिया, तकिया मोहल्ला, गढ़ा बाजार, बाजार मेन रोड क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उनसे जनसमर्थन की अपील की है।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को बताया कि इस देश को शिक्षा और सूचना के अधिकार कानून जैसे मौलकी अधिकार कांग्रेस पार्टी की सरकारों में मिला है, जिसके बल पर इस देश के हर वर्ग को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला। सूचना के अधिकार से देश के नागरिक को अपने द्वारा निर्वाचित सरकारों के कामकाज की जानकारी लेने का अधिकार मिला। यह बेहद उपयुक्त समय है जब कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने वचन पत्र में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य अधिकार कानून से लैस करने का प्रस्ताव रखा जाना स्वागत योग्य है।
तरुण भनोत ने कांग्रेस की केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व पर आभार जताते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में स्वास्थ्य को कानूनन अधिकार बनाने का प्रस्ताव रखा है, जो निश्चित रूप से प्रदेशवासियों के लिए पुण्य का काम है। इस कानून से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कांग्रेस की सरकार करेगी। इस अधिकार के बाद सरकार के स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र के विस्तार में बड़े निवेश पर विचार किया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त मॉडल अस्पताल की स्थापना जिसमे डायलेसिस, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब, नेक्टिलेटर आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट है किंतु कैंसर की जटिलताओं के लिए अभी भी मरीजों को जबलपुर से बाहर जाकर उपचार कराना पड़ता है। सरकार में आने के बाद हमारा प्रयास होगा कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा हो, अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जाये ताकि जटिल ऑपरेशन और कीमो के लिए मरीजों को भटकना ना पड़े। जनसंपर्क में क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी मनीष पटेल, खेमसिंह ठाकुर, विनय यादव, राजकुमार पटेल, रमेश तिवारी, पद्माकर रामटेके, प्रशांत अवस्थी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply