सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 18 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देशभर में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के साथ 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया है। चेतावनियों के बावजूद अश्लील सामग्री दिखाने पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने इन प्लेटफॉर्मों को बैन कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन प्लेटफॉर्मों को क्रिएटिविटी के नाम पर अश्लीलता परोसने के लिए चेतावनी दी थी, जिसे लेकर हाल ही में सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।
अपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाने वाले इन प्लेटफॉर्मों पर देशभर में रोक लगा दी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने 14 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस कदम की जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार की तरफ से अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर इन प्लेटफॉर्मों को कई बार चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान में प्लेटफॉर्म के आपत्तिजनक कंटेंट की जानकारी देते हुए कहा है कि ये टीचर- स्टूडेंट के बीच, परिवार के सदस्यों के बीच आपत्तिजनक रिश्ते को लेकर अश्लील कंटेंट दिखाते थे, जिसके कारण सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत इन प्लेटफॉर्मों को बैन कर दिया गया है।
Leave a Reply