19 सितम्बर 2024 , नई दिल्ली
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर दिन कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है, और इस बार पॉपुलर सिंगर करिश्मा कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने फिर से सबका दिल जीत लिया है। करिश्मा की सुरीली आवाज और माही की बेहतरीन अदाकारी से भरपूर नया गाना ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।
करिश्मा कक्कड़ अपनी आवाज में वो जादू बिखेरती हैं, जिसे सुनते ही मिजाज खुशनुमा हो जाता है। उनकी मधुर आवाज श्रोताओं के दिलों को छू जाती है, और उनकी हर प्रस्तुति में एक अनोखा आकर्षण होता है। वहीं, माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। फ़िल्म ‘जया’ से अपनी अलग पहचान बनाने के बाद माही अब अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉटरी’ के साथ फिर से सुर्खियों में हैं। फिल्मों के अलावा, म्यूजिक वीडियोज़ में भी माही अपने नृत्य और अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
ये भी पढ़ें: राधिका का सोने के धागे से सजा लहंगा: विदाई में चांद जैसी खूबसूरत रॉयल दुल्हनिया लुक
हाल ही में, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया लोकगीत ‘सइयां सिपाही देवरा किसान’ इस वक्त खूब चर्चा में है। करिश्मा कक्कड़ की मीठी आवाज़ में गाया यह गाना भोजपुरी संस्कृति से गहराई से जुड़ा है और इसमें एक बहू के अपने ससुराल के प्रति प्यार और सम्मान को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है। गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव इंडियन लुक में ब्लू साड़ी पहने, अपनी अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
गाने की कहानी एक बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ससुराल में अपने सौभाग्य को लेकर बेहद खुश है। उसका पति एक फौजी है, जो देश की सेवा में जुटा हुआ है, और देवर एक किसान है, जो खेतों में अन्न उपजाकर देश की सेवा कर रहा है। गाने के बोल दर्शाते हैं कि किस तरह वह बहू अपने परिवार की तारीफ करते हुए झूम रही है। गीत के बोलों में वह कहती है, “ससुरा में आके भाग जागा, पियाजी से दिल हमार लागल, सइयां सिपहिया हमर देवरा किसनवा रामा…”
ये भी पढ़ें: मोटापन है इस देश में शादी की पहली शर्त, वजन बढ़ाने के लिए भेजा जाता है ‘फैट कैंप’
इस खूबसूरत गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, और भोजपुरी माटी की खुशबू से सजा यह लोकगीत दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है।
Leave a Reply