शेख की गतिविधियों में गड़बड़ी: सीबीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया
08 मार्च 2024 , कोलकाता
टीएमसी के निलंबित नेता शाहजहां शेख से सीबीआई की पूछताछ जारी है। दिलचस्प यह है कि सीबीआई हिरासत में मौजूद शेख अब भी खुद को शाहजहां समझ रहा है और सीबीआई के सवालों का जवाब देने की जगह उलझाने में लगा हुआ है। कभी बतौर बस कंडक्टर काम करने वाले शाहजहां शेख की जन्म कुंडली बनाने में सीबीआई के आधा दर्जन तेजतर्रार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन शाहजहां शेख उनके जवाबों के उलटे जवाब दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई जानना चाहती है कि घटना वाले दिन ईडी अधिकारियों के उसके यहां जाने की खबर क्या उसे पहले ही किसी सरकारी अधिकारी ने दी थी। क्या यही कारण है कि उसने ईडी अधिकारियों की टीम पहुंचने के पहले ही अपनी पूरी तैयारी की हुई थी। हालांकि इसके जवाब में शाहजहां ने कहा कि उसने ईडी अधिकारियों से अपने यहां तलाशी किए जाने का सर्च वारंट मांगा था, जो ईडी अधिकारीयों ने उसे नहीं दिखाई। उल्टा उसके घर का दरवाजा तोड़ने लगे, जिसके बाद मामला बिगड़ गया।
शाहजहां के इन जवाबों को देखते हुए सीबीआई अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को उसके अनेक प्रॉपर्टी पर भी गई थी और उन्होंने उसकी वीडियोग्राफी भी की। सीबीआई के रडार पर पुलिसवाले भी हैं, जो इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।
Leave a Reply