प्रयागराज, 20 नवंबर 2024
मोमोज की दीवानगी वैसे तो भारत में हर कहीं है, पर हाल ही में हुई इस घटना ने साबित कर दिया है कि प्रयागराज के लोग इस मामले में सबसे आगे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मामूली-सी मोमोज की दुकान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि SGST अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। सिविल लाइंस की इस छोटी दुकान पर महज 10 महीने में ₹1.5 करोड़ के मोमोज बिक गए, लेकिन कागजों में इस दुकान का कोई अस्तित्व ही नहीं था।
मोमोज और टैक्स की यह कहानी क्यों है अजीब?
सोचिए, एक छोटी-सी मोमोज की दुकान, जो दिखने में बेहद साधारण लगती है, वह ₹1.5 करोड़ का कारोबार कर जाती है और टैक्स की एक भी फूटी कौड़ी सरकार को नहीं देती। SGST अधिकारियों के लिए यह मामला इसलिए भी अजीब है, क्योंकि इतनी बड़ी रकम के बावजूद दुकानदार ने पंजीकरण कराने की जहमत तक नहीं उठाई।
ये भी पढ़ें: अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर साॅंस्कृतिक संध्या
स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST) विभाग ने 18 नवंबर को सिविल लाइंस की इस दुकान पर छापा मारा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुकान बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के करोड़ों का कारोबार कर रही थी। छापेमारी के दौरान यह बात सामने आई कि दुकान ने एसजीएसटी में पंजीकरण ही नहीं कराया था।
ये भी पढ़ें : बिग बॉस 18: नॉमिनेशन टास्क में रजत दलाल की बड़ी चूक, अपनी ही मेहनत पर फेरा पानी
SGST अधिकारियों ने खुलासा किया कि इस अनरजिस्टर्ड दुकान की वजह से सरकार को अबतक लाखों का टैक्स नुकसान हो चुका है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दुकान ₹1.5 करोड़ के कारोबार के बावजूद किसी भी कानूनी दायरे में नहीं थी। अधिकारियों ने दुकानदार पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है और इस मामले की जांच जारी है।
यह छापेमारी SGST के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर हुई, जिसमें अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, और वाणिज्य कर अधिकारी अरविंद व राजेश कुमार भी शामिल थे।
अब अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुकान का असली मालिक कौन है और इस अनियमितता के पीछे कौन-कौन शामिल हो सकता है। आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों के आधार पर होगी।
यह मामला न केवल टैक्स चोरी की कहानी है, बल्कि इस बात का भी सबूत है कि छोटे दिखने वाले कारोबार भी कितने बड़े पैमाने पर काम कर सकते हैं। और हां, प्रयागराज के लोग मोमोज के कितने दीवाने हैं, यह भी इससे साबित हो गया!
Leave a Reply