महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: सांसद सहरावत

महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: सांसद सहरावत

एमईआरआई कॉलेज में 80 महिलाओं को मिला ‘सशक्त नारी, समृद्ध भारत’ सम्मान

नई दिल्ली ,11 मार्च 2025 :

जनकपुरी स्थित मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईआरआई) कॉलेज और इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (आईबीएसईए) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 80 महिलाओं को ‘सशक्त नारी, समृद्ध भारत’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने विकसित भारत 2047 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

महिला विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता:


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ परिवार और बच्चों को भी भारतीय संस्कारों से जोड़ने पर ध्यान दें।

महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: सांसद सहरावत

महिलाओं की भूमिका समाज और देश के विकास में अहम:


कार्यक्रम की शुरुआत में एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. ललित अग्रवाल ने कहा कि *परिवार, समाज और देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस मौके पर आईबीएसईए के अध्यक्ष डॉ. अंशुमान सिंह, एनसीईआरटी की हेड प्रो. शरद सिन्हा, विंग कमांडर तनुश्री बादल, डीसीपी सुमा मड्डा, नार्वे दूतावास की शिक्षा काउंसलर एलिजाबेथ स्ट्रैंड विगटेल, वास्तु विशेषज्ञ डॉ. नीता एस. कपूर और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की डॉ. अमृता कौर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।

छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां:


इस अवसर पर एमईआरआई कॉलेज की डीन डॉ. दीपशिखा कालरा, सलाहकार डॉ. राकेश खुराना, सीआईएस प्रमुख डॉ. रमाकांत द्विवेदी समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. तपश डे (ग्रुप हेड एचआर) के समन्वय से तैयार की गई थी। कार्यक्रम के दौरान एमईआरआई के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी ने सराहा।

कार्यक्रम का समापन बीएजेएमसी विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जबकि मंच संचालन रिशिका सिंह ने किया।

JP Bureau Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Robert Dans

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.