देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में रात्री 2 बजे से ही उमड़ा हुआ है भक्तों का समूह, मंदिर की चारों ओर गूंज रहा है हर हर महादेव।
08 मार्च 2024, देवघर
महाशिवरात्रि के दिन, देश भर के सभी शिवालयों में सुबह ही से ही मंदिरों में पूजा और आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई। विशेष रूप से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में रात्रि 2 बजे से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मंदिर में आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। सुबह 4 बजे से ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए और रात्रि 9 बजे तक भक्त दर्शन और पूजा कर सकेंगे।
देश के विभिन्न कोनों से लाखों श्रद्धालु पूजा और आराधना के लिए देवघर पहुंचे हुए हैं। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की है। वहीं, आज भगवान महाशिवरात्रि के दिन भक्तों ने भगवान शिव के ऊपर सिंदूर अर्पण किया है और देवघरवासियों ने महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया है।
पूजा चार प्रहरों में होगी। महाशिवरात्रि के दिन, देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में शाम का श्रृंगार पूजा नहीं होती, क्योंकि आज भगवान शिव की चार प्रहरों में पूजा आराधना की जाती है। भक्तों द्वारा भोले बाबा को दूध, दही, घी, फल-मूल, जनेऊ, इत्र, अर्वा चावल, अबीर, सिंदूर, फ्लहारी मिठाई, पेड़ा, मेवा, चन्दन, धूप, गंगाजल, फूल, बेलपत्र, भांग आदि समर्पित किए जाएंगे। रात्रि में भगवान शिव के ऊपर मोर मुकुट अर्पित किया जाएगा, और उनका विवाह संपन्न होगा।
महाशिवरात्रि के दिन, देश भर से लोग जुटकर पूजा और आराधना करने के लिए निकले हैं, और यहां निकलने वाली शिव बारात में शामिल होते हैं। शाम 7 बजे से केके एन स्टेडियम से शिव बारात निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न चौराहों में बाबा मंदिर प्रवेश करेगी। इस साल कई नेता और भोजपुरी अभिनेता भी शामिल होने वाले हैं।
आज के दिन, बाबाधाम में लाखों श्रद्धालु आए हैं। आज वीआईपी पूजा बंद है, और देवघर के उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि महाशिवरात्रि के दिन दर्शन या पूजा पर पूर्ण प्रतिबंध है, ताकि कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Leave a Reply