,

तीन दिवसीय “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का सफल समापन

द्वितीय संस्करण “बिल्ड भारत एक्सपो 2026” की तिथि घोषित – 23 से 25 मार्च 2026, भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा आयोजन

151 प्रदर्शकों को IIA द्वारा किया गया सम्मानित, 40+ कंपनियों ने अगले संस्करण के लिए की अग्रिम बुकिंग

28 देशों के राजनयिकों व व्यापार प्रतिनिधियों की भागीदारी, 1000 करोड़ से अधिक के व्यापारिक समझौते संपन्न

नई दिल्ली, 21 मार्च 2025 –

भारत मंडपम, हॉल नं 06, नई दिल्ली में इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) द्वारा 19 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. संजय मयूख, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख एवं प्रवक्ता तथा भाजपा विधान परिषद दल के मुख्य सचेतक, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

श्री संजय मयूख ने बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के समापन समारोह के दौरान अपने उदबोधन में बताया कि देश के उद्यमी कर्मयोगी हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर सहयोग देने के लिए प्रयासरत हैं | उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाले उद्यमियों का उत्त्साहवर्धन किया | बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरखंड, हरियाणा, नार्थ ईस्ट प्रदेशों सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में उद्यमियों ने एक्सपो विजिट किया |

बिल्ड भारत एक्सपो के इस प्रथम संस्करण में 151 विभिन्न कम्पनियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं 28 से अधिक देशों से आये राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स के साथ बी 2 बी मीटिंग के माध्यम से निर्यात, जॉइंट वेंचर की संभावनाओं एवं व्यापार / मार्केट ग्रोथ से लाभान्वित हुए हैं |

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज सिंघल ने एक्सपो में भाग लेने वाले सभी Exhibitors का आभार व्यक्त करते हुए बिल्ड भारत एक्सपो के द्वितीय संस्करण के तिथि की घोषणा की और बताया कि 23 से 25 मार्च 2026 को भारत मंडपम, हाल नं 06, नईदिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो का भव्य आयोजन किया जायेगा | जिसके उपरांत 40 से अधिक कम्पनियों ने बिल्ड भारत एक्सपो के द्वितीय संस्करण में प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम बुकिंग करने के लिए आईआईए को सूचित किये हैं |

वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश गोयल ने तीन दिवसीय एक्सपो के रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि बिल्ड भारत एक्सपो-2025 एक प्रमुख औद्योगिक एक्सपो के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें 151 स्टाल विभिन्न कंपनियों स्थापित किए गए हैं । उद्योग से संबंधित नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में 28 देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों, राजनयिकों, उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ऑस्ट्रिया, मलेशिया, इजराइल, रूस, ईरान, इराक़, कजाकिस्तान, मॉरिसस, इजिप्ट, फ़िज़ी, इथोपिया, घाना, सूरीनाम, आइसलैंड, साउथ कोरिया, कोस्टा रिका, मोरक्को इत्यादि शामिल हैं। इन बी टू बी सत्रों में विभिन्न देशों के व्यापार प्रतिनिधियों और भारतीय कंपनियों के बीच व्यापार वार्ता।

एक्सपो के तीनों दिन वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन डिज़ाइन बिल्डिंग, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इंटरनेशनल मार्केट, ग्रीन एनर्जी, एमएसएमई के लिए सिडबी स्कीम और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इत्यादि प्रमुख विषयों पर सेमिनार आयोजित किए गए। इन सेमिनार को 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने अटेंड किया। एक्सपो के दौरान कई महत्वपूर्ण व्यावसायिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनकी अनुमानित मूल्य सीमा 1000 करोड़ से अधिक की रही। एक्सपो में 5000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति दर्ज की गई। एक्सपो के बिभिन्न कार्यक्रमों में 50 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंजीनियर्स और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

बिल्ड भारत एक्सपो-2025 ने न केवल व्यापारिक सौदों को प्रोत्साहित किया बल्कि विभिन्न देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को भी बढ़ावा दिया। इस आयोजन से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्षेत्र खास तोर पर एमएसएमई को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली और उद्योग जगत के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के समापन समारोह के अंत में आईआईए के महासचिव श्री आलोक अग्रवाल ने विशिष्ठ अतिथि सहित, इस एक्सपो में प्रतिभाग करने वाले समस्त Exhibitors का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बिल्ड भारत एक्सपो के द्वितीय संस्करण के सफल आयोजन में सभी के सहयोग की अपेक्षा की और बताया कि आने वाले वर्ष में इस आयोजन से MSME को व्यापारिक ग्रोथ में कई गुना लाभ दिलाने का प्रयास आईआईए द्वारा किया जायेगा |

डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी, चेयरपर्सन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA), दिल्ली, ने कहा, “बिल्ड भारत एक्सपो 2025 ने भारतीय MSMEs को वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने का बेहतरीन अवसर दिया है। इस आयोजन में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि हमारा उद्योग जगत विकास के नए आयाम छूने के लिए तैयार है। आगामी संस्करण में और भी बड़े अवसर मिलेंगे।”

JP Bureau Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Robert Dans

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.