‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिर्फ दो दिनों में कमाया अपने कुल बजट का आधा, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कमाए 265 करोड़ रुपए
नई दिल्ली, 7 दिसंबर 2024
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके लिए जबरदस्त क्रेज देखा गया था, लेकिन रिलीज के बाद तो ये फिल्म फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रही। ‘पुष्पा 2’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कलेक्शन के मामले में भी बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन ही 164.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी। रिलीज से पहले पेड प्रिव्यू में फिल्म ने 10.65 करोड़ रुपए कमाए थे, जिससे फैंस के बीच इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। और अब दूसरे दिन भी इसने 90.1 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए अपनी तूफानी रफ्तार जारी रखी है ।
दो दिन में आधा बजट वसूल
महज दो दिनों में ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 265 करोड़ रुपए पहुँच गया है। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है, और यह पहले ही आधा बजट वसूल कर चुकी है। इससे स्पष्ट है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है।
बॉलीवुड और साउथ की बड़ी फिल्मों को दी मात
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने पहले दो दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, और शिवकर्तिकेय की ‘अमरन’ जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है।
- ‘सिंघम अगेन‘: 247.72 करोड़।
- ‘भूल भुलैया 3’: 259.74 करोड़।
- ‘अमरन’: 252.09 करोड़।
‘पुष्पा 2’ ने इन सभी फिल्मों के आंकड़ों को महज दो दिनों में पार कर लिया।
स्टार कास्ट ने जीता दिल
सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फैंस पर खूब जादू चला रही है। वहीं, फहद फासिल का विलेन अवतार भी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहा है।
दो दिनों में शानदार शुरुआत के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 2’ आने वाले दिनों में और क्या कमाल दिखाती है। लेकिन एक बात तो तय है – यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
Leave a Reply