हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे ‘साइको किलर दुल्हन’ कहा जा रहा है। यह महिला पहले शादी करती, फिर अपने पति को मौत के घाट उतार देती और फरार हो जाती। आरोपी महिला की पहचान ज्योति उर्फ हिमाचली देवी (47) के रूप में हुई है, जो पंजाब के जालंधर की रहने वाली है।
शाहाबाद में बरामद हुआ कंकाल
पुलिस को इस महिला की क्रूरता का पर्दाफाश तब हुआ, जब शाहाबाद में एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी नराता राम का कंकाल लोहे के संदूक से बरामद हुआ। नराता राम ने हाल ही में दूसरी शादी की थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनकी नई पत्नी घर छोड़कर चली गई। इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी की, और फिर अचानक गायब हो गए।
उनके बेटे राकेश कुमार ने जून में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला तब सुलझा, जब 7 दिसंबर को राकेश पिता के घर बाइक लेने गए। घर के अंदर से बदबू आ रही थी। पुलिस को सूचना दी गई, और जांच में लोहे के संदूक से नराता राम का कंकाल बरामद हुआ।
सीआईए-2 के प्रभारी मोहन लाल ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी महिला ने अखबार में शादी का विज्ञापन देकर नराता राम से संपर्क साधा था। शादी के बाद उसने योजना बनाकर शराब में नशीली गोलियां मिलाईं और उनकी हत्या कर दी। शव को लोहे के संदूक में छिपाकर वह पंजाब भाग गई। इतना ही नहीं, उसने नराता राम के मोबाइल से गूगल पे के जरिए तीन लाख रुपये की खरीदारी भी कर डाली।
केवल तलाकशुदा और अधेड़ उम्र के पुरुष बनते थे शिकार
पुलिस की जांच में पता चला कि यह महिला बेहद शातिर थी। उसने अपनी पूरी रणनीति केवल तलाकशुदा और अधेड़ उम्र के पुरुषों पर लागू की। शादी से पहले वह एग्रीमेंट करती, ताकि कानूनी दांवपेंच से बच सके। अपने साथ हमेशा नशे की गोलियां रखती और मौका मिलते ही उन्हें शराब में मिलाकर वारदात को अंजाम देती।
पहले भी कर चुकी है मर्डर
हरियाणा में पकड़े जाने से पहले, इस महिला ने पंजाब में भी एक व्यक्ति की हत्या की थी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में भी उसने अपने पति की हत्या की कोशिश की, लेकिन वहां वह नाकाम रही।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का बचपन भी बेहद दुखद था। उसके पिता तहसीलदार थे, जिन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। माता-पिता के झगड़ों और भाई की मौत के बाद उसने अपना घर छोड़ दिया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। आरोपी ज्योति उर्फ हिमाचली देवी को अब जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस महिला ने अपनी चालबाजी और क्रूरता से कई लोगों को शिकार बनाया।
Leave a Reply