दिखी इंडिया गठबंधन की एकजुटता
काँग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, आम आदमी पार्टी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल राय सहित आप के लगभग सभी विधायक और पार्षद मौजूद रहे
नामांकन पर उमड़ा भारी जनसैलाब
नई दिल्ली, 3 मई 2024
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. उदित राज ने शुक्रवार को महिलाओं और बुजुर्गों से आर्शीवाद लेते हुए कंझावला स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस पहुंच कर नामांकन किया। डॉ. उदित राज को लेकर क्षेत्र में कहा जा रहा है कि ‘अब नए उदय का राज होना तय है’। उनके नामांकन से पहले आयोजित रोड शो में बड़ा जनसैलाब उमड़ा, जिसने यह जता दिया है कि इस बार इस सीट पर हवा कांग्रेस की ओर बह रही है। वहीं इस दौरान इंडिया गठबंधन की एकजुटता भी देखने को मिली। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, आम आदमी पार्टी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. वीरेंद्र सिंह के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 9 में से 8 विधायक राखी बिड़ला, रधुविंदर शौकीन, मुकेश अहलावत, धर्मपाल लाकड़ा, जय भगवान, शरद कुमार चौहान, अजेश यादव, मोहिंद्र गोयल उपस्थित रहे और पूर्व से तय व्यस्तताओं के चलते किराड़ी विधायक ऋतुराज की जगह उनकी धर्मपत्नी शामिल हुई। आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद भी नामांकन में पहुंचे।
नामांकन से पहले डॉ. उदित राज का रोड शो आयोजित किया गया था। उनका काफिला रोहिणी सेक्टर 24 के उनके मुख्य कार्यालय से 10.30 बजे चला। जो सेक्टर रोहिणी 23 होते हुए बेगमपुर से कराला गांव होते हुए कंझावला गांव से निकल कर डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ऑफिस कंझावला पहुंचा। इस रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देख डॉ. उदित राज ने कहा, ‘शायद ही इतना जनसैलाब दिल्ली के किसी प्रत्याशी के नामांकन में दिखेगा। यह लोकतंत्र बचाने की अंतिम लड़ाई है। और कोई चारा नहीं बचा है, इस लड़ाई को हर हाल में जीतना ही होगा।’ उन्होंने भारी संख्या में उनके इस रोड शो में शामिल होने के लिए जनता और समर्थकों का धन्यवाद भी किया। इस दौरान मौजूद सभी विधायकों ने भी जनता को संबोधित किया और अपने पूरे कैडर को डॉ. उदित राज के पीछे पूरी ऊर्जा से जुटने के लिए कहा
वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘अब समय पीछे रहने का नहीं, आगे आकर डॉ. उदित राज को जीताने का है। हर जगह हाथ के निशान को आगे बढ़ाने का है।’ वहीं दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, ने कहा, ‘ दिल्ली की हवा बदल चुकी है और इसका परिणाम आपको आने वाली 4 जून को दिखेगा। उससे पहले लोगों से गुजारिश है कि बस आपको अपना काम करना है और हाथ के निशान पर बटन दबाना है।’
आप विधायक राखी बिड़ला ने कहा, ‘ तानाशाह सरकार का अंत निकट है और इस बार सातों सीट इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है। केजरीवाल जी की गिरफ्तारी का बदला सत्ता बदल कर लेने का मन जनता ने बना लिया है।’
डॉ. उदित राज के नामांकन के दौरान दिल्ली के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल राय, दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोक सभा क्षेत्र के ऑब्ज़र्वर श्री कमल कांत शर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Leave a Reply