राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने किया पवेलियन का उद्घाटन
नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने किया। इस बार की थीम “विकसित भारत @ 2047” के अनुसार पवेलियन को नए अंदाज में सजाया गया है।
इस मौके पर श्री सुधांश पंत ने कहा कि राजस्थान पवेलियन में राज्य की प्रगति, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। राइजिंग राजस्थान समिट -2024 के तहत निवेशकों के लिए खास व्यवस्था की गई है, जहां राजस्थान में निवेश के अवसरों पर जानकारी दी जाएगी।राजसिको के प्रबंध निदेशक श्री नागिक्य गौहिन ने बताया कि पवेलियन में रीको, बीआईपी, महिला एवं बाल विकास विभाग और पर्यटन विभाग सहित कई विभागों के उत्पादों का प्रदर्शन है।
उन्होंने दर्शकों से पवेलियन का भ्रमण कर लाभ उठाने की अपील की।राजस्थान पवेलियन के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया कि यहां 23 स्टॉल लगे हैं, जिनमें हस्तशिल्प, लाख की चूड़ियां, टेक्सटाइल उत्पाद और राजस्थानी खानपान शामिल हैं। राजस्थान पर्यटन विभाग के विशेष कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया है।
*18 नवंबर को राजस्थान दिवस*
प्रदर्शनी में 18 नवंबर को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा, जिसमें राजस्थानी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
Leave a Reply