रिठाला विधानसभा में किया कार्यालय का उद्घाटन जहां दिखा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा
गठबंधन को मजबूती से बढ़ा रहे आगे
नई दिल्ली।
कांग्रेस, भाजपा से उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट में प्रचार और बूथ प्रबंधन में बहुत आगे निकल चुकी है। इसलिए यह सीट दिल्ली की हॉट सीट भी बनी हुई है। इसकी मुख्य वजह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. उदित राज हैं। जो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। मंगलवार देर शाम उन्होंने संगठन को मजबूती देने के लिए ही रिठाला विधानसभा के बुध विहार में कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान वह जनता की भारी उपस्थिती देख उत्साहित नजर आए, उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के हालात जल्द बदलने वाले हैं। उन्होंने आयोजन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शंभू दयाल शर्मा का धन्यवाद किया।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर डॉ. उदित राज ने कहा, “पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कहता आ रहा है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसलिए इस रणनीति पर अडिग रहने की जरूरत है। मैने देखा है कि उनके समर्थक उन्हें न केवल भारी समर्थन दे रहे हैं बल्कि उनकी रणनीति के तहत ही ग्राउंड स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं कि आप इतना प्यार मुझे दे रहे हैं, आपका प्यार ही मुझे इस क्षेत्र में जीत दिला सकता है जिससे मैं आगे इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा सकूंगा।
पूर्व निगम पार्षद शंभू शर्मा जी ने याद दिलाया कि जब उदित राज सांसद थे तो वह पार्षद थे और पार्टियां अलग होने के बाद भी उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर मेरा बहुत सहयोग किया। यहां तक कि मेरे एक फोन कॉल पर रात को आकर 500 घरों को उदित राज जी ने टूटने से बचाया।
” इस दौरान इंद्रजीत शौकीन, निगम पार्षद अमृतलाल जैन, सुखबीर शर्मा, सूरज गुप्ता, आम आदमी पार्टी के शुभम त्रिपाठी, विनीत उपाध्याय व अन्य सम्मानित साथियों के साथ आम जनता उपस्थित रही।
बता दें कि डॉ. उदित राज ने नामांकन से पहले ही संगठन को खुद मजबूत करने का काम शुरू कर दिया था। वह छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रहे थे और अभी भी यह क्रम जारी है। साथ ही कार्यकर्ताओं को बार-बार पार्टी व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी जिम्मेदारियां बांट रहे हैं। उन्होंने डिजिटल कैंपेन भी शुरू कर दिया है। पार्टी की प्रचार सामग्री जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। लोगों का गठबंधन के प्रति जो भारी जनसमर्थन मिल रहा है, उसे वोट में तब्दील किया जा सके, इसके लिए ही डॉ. उदित राज की ओर से प्रयास जारी हैं।
Leave a Reply