जबलपुर पश्चिम विधानसभा में इलेक्शन एक नयी ही दिशा की और जाता जा रहा है जहाँ मतदाताओं के मिल रहे रुझान से बीजेपी निराश दिख रही है और अब मतदाताओं को गैरकानूनी तथा अलोकतांत्रिक तरीको से रिझाने की कोशिश कर रही है। मिली रही जानकारी के अनुसार इस बार बीजेपी के स्थानीय नेता स्वस्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों और मालिकों को सम्मान समारोह में बुलाकर उनसे कीमती सामान के बदले वोट लेना चाह रहे है।
बीजेपी के रुष्ट कार्यकर्ताओ के माध्यम से आ रही इस जानकारी के अनुसार कल यानि 22 अक्टूबर को होटल समदडिया में बीजेपी पश्चिम विधानसभा के सारे डॉक्टर, नरसिंग होम एसोसिएशन के सभी मेंबर्स, विभिन्न अस्पतालों के मालिक और क्षेत्र के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट तथा ऍम आर यानि मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव को सम्मान समाहरोह की आड़ में बुलाकर महंगे गिफ्ट आइटम देने की रणनिति बना चुकी है, जिससे गैर लोकतान्त्रिक तरीको से चुनाव को प्रभावित किया जा सके । यह कार्यक्रम दोपहर के समय होना निश्चित हुआ है।
जहाँ 12 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले भी इस तरह की कोशिशे बीजेपी पश्चिम विधानसभा जबलपुर में कर चुकी है। यहाँ से बीजेपी ने 20 साल से सांसद राकेश सिंह को मैदान में उतारा है .
Leave a Reply