नई दिल्ली।
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ । दिल्ली में 2,627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान दिल्ली के वोटरों से हुई बातचीत में वोटरों ने कहा जो भी सरकार आए , वह बेरोजगारी, इंफ्रास्ट्रक्चर और महंगाई को कम करने पर ध्यान दे। ताकि आम लोग अपना जीवन खुशहाली में जी सकें। इसके चलते ही कुछ मतदाताओं ने देश में बदलाव की भी मांग की।
एक मेजर ऑपरेशन के बाद अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे एक वोटर मनोज शर्मा ने बताया कि वोट डालना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है। और पढ़े-लिखे नौजवानों और लोगों से उनकी यह गुजारिश है कि वह अपने मत का प्रयोग हर हाल में जरूर करें। देश में बदलाव के लिए यह सबसे जरूरी है। और देश के विकास के लिए अपना योगदान देकर उन्हें अच्छा लगा। जो भी सरकार आए बस वह हर वर्ग के लोगों से जुड़े मुद्दों के हिसाब से ही देश के विकास को आगे बढ़ाए। वर्तमान में महंगाई, बेरोजगारी, कई जरूरी चीजों पर भारी जीएसटी लगाना ऐसे कुछ सबसे बड़े मुद्दे हैं।
वहीं एक वोटर हैदर अली अशरफी ने बताया कि पोलिंग बूथ को कूल रखने के निर्वाचन आयोग के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। अंदर कूलर की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी की वजह से यहां रखा पीने का पानी गर्म हो गया है। उसको पीना नामुमकिन है। मतदाता परेशान हो रहे हैं।
एक अन्य वोटर अंकित पाल ने बताया कि उनको आज वोट डालकर काफी अच्छा लगा। बीते एक महीने से वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उत्सुकता तब और बढ़ गई जब उनके हाथ में वोटिंग स्लिप आई। बहुत दिनों के इंतजार के बाद यह दिन आया है। सत्ता में जो भी सरकार आए, वो बेरोजगारी, जीडीपी और इंफ्रास्ट्रचर पर ध्यान दे।
उनके अलावा अपनी मां के साथ पहली बार वोट डालने पहुंची वंशिका महाजन ने बताया कि एक लड़की होने के नाते मैं चाहती हूं कि आने वाली सरकार महिलाओं और बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे। वहीं एक अन्य वोटर सोहेल ने कहा कि पहली बार वोट करने की तस्वीर को लेकर वह श्योर नहीं कि वह इसे पोस्ट करेंगे या नहीं। उन्होंने अपना बहुमूल्य वोट अपने चहेते प्रतिनिधि को दिया है। अब वे 4 जून को आने वाले परिणाम के लिए उत्साहित हैं।
Leave a Reply