वरुण धवन के 12 सालों का सिनेमा सफर: क्या डेविड धवन का पुराना फॉर्मूला उन्हें फिर से सफलता दिला पाएगा?
29 मार्च 2024
हिंदी सिनेमा में कई एक्टर हैं जिनके पिता बड़े हिट रहे हैं, लेकिन उनके बेटे अभी तक कोई विशेष धमाल नहीं कर पा रहे हैं। कुछ सुपरस्टार पिता ने अपने बेटे के करियर को हिट करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसा ही एक जोड़ी है डेविड धवन और वरुण धवन की। डेविड धवन बॉलीवुड के अग्रणी डायरेक्टर में से एक हैं, जिन्होंने कई स्टार्स की करियर को शिखर पर पहुंचाया है, जिसमें से एक बड़ा नाम गोविंदा का भी है।
डेविड धवन को कॉमेडी फिल्मों में माहिर माना जाता है। लेकिन उनके बेटे वरुण धवन का करियर कुछ सेमी-हिट और कुछ एवरेज फिल्मों के साथ ही चल रहा है। वरुण धवन ने 12 साल पहले एक्टिंग में कदम रखा था, और इन 12 सालों में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन अभी तक उनके हिस्से में मात्र 4-5 हिट फिल्में ही आई हैं। वह एक्टिंग में बेहद अच्छे हैं, लेकिन लगता है कि उनकी किस्मत उनके साथ नहीं है।
पिछले 7 साल से वरुण धवन ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। साल 2017 में ‘जुड़वा 2’ लेकर आए, लेकिन उसकी कामयाबी ने सलमान और गोविंदा की फिल्मों की याद दिलाई। फिल्म ने सेमी-हिट की कैटेगरी में रही। 2018 में ‘अक्टूबर’ आई, जो एवरेज मानी गई। ‘सूईं-धागा’ और ‘कलंक’ भी सामान्य प्रतिक्रिया मिली।
डेविड धवन अब अपने बेटे के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें वरुण दो फीमेल एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे। फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर का नाम कंफर्म हो रहा है। माना जा रहा है कि मई और जून के महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। डेविड धवन ने अपने पुराने 90s के फॉर्मूले को अपनाया है, जिससे वह अपने बेटे के करियर को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Leave a Reply