महाराणा प्रताप वार्ड में किया जनसंपर्क
जबलपुर।
जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी से सेक्टर बी, सी, डी, धनवंतरी नगर चौक मार्केट एवं साई कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान श्री भनोत ने क्षेत्रीय लोगों को बताया कि पिछले 18 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं, पिछले 10 वर्षों से केन्द्र में भाजपा की सरकार है। सरकार के स्तर पर अधिकतर नौकरियों की भर्ती पर स्थाई रूप से रोक लगाई जा चुकी है और कुछ भर्तियां निकलती भी हैं तो उनमें भी छात्रों को भर्ती प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताओं का सामना करना पड़ता है। सरकार के सभी विभागों में लाखों की संख्या में वैकेंसियां हैं, लेकिन नई वैकेंसी नहीं निकलती और सरकार की लापरवाही से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की उम्र निकल जाती है, लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार बनने पर लंबित भर्तियों को तत्काल बहाल किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान रामफल मिश्रा, अरविंद गौतम, जवाहर यादव, सीआर यादव, विष्णु सिंह ठाकुर, रामकृपाल त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, अभिषेक पाठक, रोहित तिवारी, संजय पटेल व अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply