इलेक्टोरल बॉन्ड्स केस: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसबीआई को सुनवाई के दौरान नोटिस जारी किया और जवाब की मांग की। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
नई दिल्ली: 15 मार्च 2024
इलेक्टोरल बॉन्ड केस की सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (15 मार्च, 2024) को सुनवाई हुई। इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि साल 2019 से पहले के चंदे की जानकारी उसने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की थी, पर उसने इसकी कॉपी नहीं रखी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को लौटा दी जाएगी, लेकिन इससे पहले इसे स्कैन कर डिजिटल कॉपी सुप्रीम कोर्ट के पास रखा जाएगा।
इस बारे में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सवाल उठाया कि एसबीआई ने जो आंकड़े चुनाव आयोग को दिए, उसमें बॉन्ड नंबर का उल्लेख क्यों नहीं किया, जबकि यह स्पष्ट आदेश था।
Leave a Reply