गोरखपुर/ नई दिल्ली, 24 नवंबर 2024
दुनियाभर में निःसंतान दम्पतियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है इस कारण आईवीएफ उपचार की मांग भी बढ़ी है। भारत में निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में सबसे बड़ी चैन इन्दिरा आईवीएफ ने गोरखपुर में तीसरी मंजिल, पेंटालुन के ऊपर, सिनेमा रोड, पुर्दिलपुर में नये और विशाल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हॉस्पिटल को शिफ्ट किया है। बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों के निःसंतान दम्पतियों को आईवीएफ उपचार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रुप के ज्यादातर हॉस्पिटल टियर 2 और टियर 3 शहरों में आरम्भ किये जा रहे हैं। यह इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप का उत्तरप्रदेश में यह 19वां हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व एचओडी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर डॉ. राधा जीना और हॉस्पिटल हेड डॉ. शिखा मुखिजा ने फीता काटकर किया । विशिष्ट अतिथियों डॉ. मधु गुलाटी, डॉ. स्मिता जायसवाल और डॉ. रीना श्रीवास्तव ने बाल शिशु गृह के अनाथ बच्चों और इन्दिरा आईवीएफ से उपचार लेकर गर्भधारण करने वाले दम्पतियों का उपहार प्रदान किये।
मुख्य अतिथि गोरखपुर महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि अन्य बीमारियों की तुलना में आज भी निःसंतानता पर बहुत कम बात की जाती है ऐसे में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक ही छत के नीचे निःसंतानता की समस्त उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाना सराहनीय प्रयास है।
इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के एमडी एंड कॉ-फाउण्डर डॉ. नितिज मुर्डिया ने अपने संदेष में कहा कि अर्न्स्ट एंड यंग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 27.5 मिलियन दम्पती गर्भधारण करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें निःसंतानता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सालाना केवल 250,000 आईवीएफ साइकिल की जाती हैं, इसका कारण जागरूकता और उपचार केन्द्रों की कमी है। हर दम्पती के माता-पिता बनने के सपने को उपचार के माध्यम से पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए । हमारा मिशन हमेशा उन्नत फर्टिलिटी उपचार को सभी के लिए सुलभ बनाना और अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाना है।
इन्दिरा आईवीएफ गोरखपुर हेड डॉ. शिखा मुखिजा ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ नवीन तकनीकों, खर्च कम करने और पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन मॉडल तलाश कर रहा हैं हमारा लक्ष्य एक स्वास्थ्य देखभाल इकोसिस्टम बनाने का है जहां प्रत्येक व्यक्ति को, उनकी पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना, माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हो। यहां नवीन और विशाल परिसर में हॉस्पिटल की शुरूआत करके हम न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता संवाद भी शुरू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं और भ्रम को समाप्त करना और उन दम्पतियों को आशा प्रदान करना है जो संतान सुख की उम्मीद खो चुके हैं।
इन्दिरा आईवीएफ अपने विकास पथ पर अग्रसर है, ग्रुप निःसंतानता उपचार को सुलभ, किफायती और गलतधारणाओं से मुक्त बनाने के अपने मुख्य मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के अनुसार विस्तार और तकनीकी नवाचार के माध्यम से इन्दिरा आईवीएफ सक्रिय रूप से भारत और उसके बाहर प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को मजबूत बना रहा है।
Leave a Reply