नई दिल्ली, 6 दिसम्बर 2024
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दिन ही इस फिल्म ने दुनियाभर में ₹175 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ते हुए सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Bollywood से South Cinema तक: सफलता और चुनौतियों पर Manoj Kumar Sharma का नजरिया
पहले दिन की कमाई (सैकनिल्क और अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार):
• तेलुगु: ₹95.1 करोड़
• हिंदी: ₹67 करोड़ (जवान का ₹64 करोड़ का रिकॉर्ड टूटा)
• तमिल: ₹7 करोड़
• मलयालम: ₹5 करोड़
• कन्नड़: ₹1 करोड़
तेलुगु मार्केट में 82.66% की शानदार ओक्यूपेंसी और नाइट शो में 90.19% तक पहुंचने वाली भीड़ के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने एक रिकार्ड स्थापित किया है। वहीं हिंदी वर्जन भी जबरदस्त धमाल मचा रही है।
फिल्म की कास्ट और परफॉर्मेंस ने जीता दिल
अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में जान डाल दी है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें पैन-इंडिया सुपरस्टार के रूप में मजबूती से स्थापित कर दिया है। वहीं, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के रूप में अपनी भावुक और दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फहद फासिल का किरदार, बंवर सिंह शेखावत, फिल्म में जबरदस्त ड्रामा और इंटेंसिटी जोड़ता है।
दर्शकों और आलोचकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया
‘पुष्पा 2’ को दर्शक और आलोचक दोनों ‘पैसा वसूल’ एंटरटेनर करार दे रहे हैं। दमदार कहानी, अद्भुत विजुअल्स और दिलचस्प नरेटिव ने इसे साल का सबसे बड़ा सिनेमाई इवेंट बना दिया है।
‘पुष्पा’ फ्रेंचाइज़ का डंका और अगली फिल्म की घोषणा
इस धमाकेदार सीक्वल ने हर भाषा में दर्शकों की कल्पनाओं को मोहित कर लिया है। निर्देशक सुकुमार ने ‘पुष्पा 3’ की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगली फिल्म ‘पुष्पा 3: द रैंपेज’ में विजय देवरकोंडा बतौर विलेन नजर आ सकते हैं।
Leave a Reply