31 मई 2024, दिल्ली
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने देखा कि भाजपा के सदस्य हमारे खिलाफ धरने पर हैं। इससे समस्या हल नहीं होगी। यदि भाजपा हरियाणा और यूपी की सरकारों से बातचीत करके दिल्ली को एक महीने के लिए कुछ पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करे तो दिल्लीवासी इस कदम की सरहाना करेंगे।
विस्तार
दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है। पानी की कमी लोगों को परेशान कर रही है। दिल्ली सरकार हरियाणा को दिल्ली में पानी की कमी का दोषी ठहरा रही है। केजरीवाल ने भाजपा से अपील की है कि वह राजनीति न करते हुए दिल्ली को यूपी और हरियाणा से जलापूर्ति कराने में मदद करे। केजरीवाल ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपील की है।
दिल्ली के सीएम ने लिखा, ‘इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। दिल्ली में पिछले वर्ष 7438 मेगावॉट बिजली की पीक डिमांड थी। इसके मुकाबले, इस वर्ष पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है। यद्यपि, अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में बिजली की कमी नहीं हो रही है, इसके बावजूद बिजली की स्थिति नियंत्रण में है।
केजरीवाल ने लिखा, ‘इतनी भीषण गर्मी में पानी की आवश्यकता बहुत बढ़ गई है। और दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलने वाला पानी भी कम हो गया है। यानी सप्लाई घटी और डिमांड बढ़ी है। हम सब को मिलकर इसका समाधान करना चाहिए। मैंने देखा कि भाजपा के सदस्य हमारे खिलाफ धरने दे रहे हैं। इससे समस्या हल नहीं होगी। मैं सभी से विनती करता हूं कि फिलहाल राजनीति करने की बजाय एकजुट होकर दिल्लीवासियों को राहत दिलाएं। यदि भाजपा हरियाणा और यूपी की सरकारों से बातचीत करके दिल्ली को एक महीने के लिए कुछ पानी उपलब्ध कराए तो दिल्लीवासी भाजपा की बहुत सराहना करेंगे। और अगर हम सब मिलकर काम करें तो इससे लोगों को राहत जरूर मिल सकेगी।’
Leave a Reply