भारतीय शादियाँ किसी ड्रामे से भरपूर फिल्म से कम नहीं होती, है हाल ही में हुई इस घटना ने ऐसा फिर से साबित कर दिया है। घटना है, राजस्थान के करौली जिले की, जहां ऐन मौके पर सगाई से मना करने पर दूल्हे के भाई की मूछें काट दी गई।
इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है और हर तरफ अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सुकून से हो रही सगाई इस मोड पर तब पहुंची जब दूल्हे की बहन ने दुल्हन को देखते ही अपनी असहमति जताई और बात इतनी बढ़ी की लड़के वालों की ओर से सगाई तोड़ दी गई। जैसे ही दुल्हन के परिवार ने दूल्हे से इस बात की पूछताछ की, इस घटना ने एक झगड़े का रूप ले लिया और लड़कीवालों ने दूल्हे के भाई को पकड़ कर उसकी मूछें काट दी।
ये भी पढ़ें: PepsiCo की Haldiram में निवेश में रुचि: साझेदारी की नई शुरुआत
घटना को देखने वालों ने इस दृश्य की विडिओ भी बनाई जो कि तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। विडिओ के साथ ही कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आई जिसमे कई लोगों ने दुल्हन के परिवार के इस व्यवहार की निंदा की है। इसके तुरंत बाद दूल्हे की तरफ से भी एक विडिओ जारी किया गया जिसमें वह यह बात बताते हुए नजर आते हैं कि जिस लड़की की तस्वीरें उनके साथ साझा की गईं थी और दुल्हन में काफी अंतर था। दूल्हे ने यह भी साफ किया है की उन्होंने असल में शादी से मना नहीं किया था बल्कि कुछ समय सोच विचार करने के लिए मांग था।
ये भी पढ़ें: इन्दिरा आईवीएफ का बेंगलुरु में सरजापुर रोड पर 9वां हॉस्पिटल शुरू
घटना के बाद दूल्हे के परिवार ने पुलिस को सूचित कर दिया है, जिसके बाद उनपर पैसों का लेन देन करने का दवाब बनाया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
Leave a Reply